Rewa News: पद्मधर पार्क में उपेक्षा का ग्रहण लगातार हो रही है यहां टूट-फूट, नगर निगम नहीं दे रहा रख-रखाव पर ध्यान

Rewa News: पद्मधर पार्क में उपेक्षा का ग्रहण लगातार हो रही है यहां टूट-फूट, नगर निगम नहीं दे रहा रख-रखाव पर ध्यान

Rewa। शहर के हृदय स्थल में स्थित पद्मधर पार्क में उपेक्षा का ग्रहण लग गया है। के इसके रख-रखाव पर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार गई टूट-फूट हो रही है। यदि ऐसी ही अनदेखी होती रही तो कुछ समय बाद यह पार्क पूरी तरह बदहाल हो जाएगा। नगर निगम कार्यालय के ठीक बगल गर में यह पार्क है। अमर शहीद पद्मधर सिंह के नाम पर बनाए गए इस पार्क निश का पन्द्रह साल पहले कायाकल्प किया गया था। इस पार्क में हरि-गौरी की ण विशाल प्रतिमा स्थापित है। पार्क को हरा-भरा बनाया गया। मंच भी है जहां सभाएं होती है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। बच्चे यहां खेलते भी है। सुबह-शाम लोग सुकून के दो पल व्यतीत करने के लिए भी जाते हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरोना ने किया प्रभावित

कोरोना ने इस पार्क की व्यवस्थाओं को प्रभावित किया। कोरोना के दौरान न तो भव्य आयोजन हो पाए और न ही रख रखाव यही वजह है कि धीरे-धीरे यहां अव्यवस्थाएं हावी होती गई। इस समय पार्क की चमक फीकी है।

इसे भी पढ़ें :- उग्रवादियों ने कर्नल को निशाना बनाकर पत्नी, 8 साल के बेटे की मौत, 5 लोग शहीद

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टूट गईं लाइटें

इस पार्क में रोशनी के लिए आकर्षक लाईट लगई गई। लेकिन एक-एक कर ये सभी लाईटे टूटती जा रही है। शाम ढलने के बाद पार्क में अंधेरा हो जाता है।

इसे भी पढ़ें :- MP NEWS: जल्द ही Habibganj Station का नाम बदलकर रानी कमलापति होगा, शिवराज सरकार को मिली मंजूरी

प्रतिमा स्थल की सफाई नहीं

पार्क में स्थापित हरी-गोरी की प्रतिमा स्थल की सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है। प्रतिमा में धूल की परत चढ़ी है। गांजा के शैकीनों ने यहां अड्डा बना अक्सर ये नजर आ जाते हैं।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment