नोकिया (Nokia) का एक नया टैब भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम है Nokia T20. इस टैबलेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर टीज किया गया है. इसकी माइक्रो साइट भी जारी हो गई है. फ्लिपकार्ट पर टैबलेट का बैनर जारी हो गया है, जिससे इसकी जल्द लॉन्चिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. नोकिया के इस टैबलेट में 10.4-inch का 2K डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही इसमें 8200mAh की बैटरी दी जा सकती है.
हालांकि, इस टैबलेट की लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. बता दें कि हाल में ही नोकिया ने इस डिवाइस को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया है. इसमें 2K डिस्प्ले, Unisoc T610 Octa-Core प्रोसेसर, 8MP का रियर कैमरा और 8200mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें :- Road Accident: Haryana में तेज रफ्तार ट्रक ने 3 महिलाओं को कुचला, तीनों की मौत
जानिए क्या हो सकती है कीमत?
Nokia T20 की यूरोप में शुरुआती कीमत 199 यूरो लगभग 17,200 रुपये है. यह कीमत डिवाइस के वाई-फाई वेरिएंट की है. वहीं इसका वाईफाई + 4G मॉडल 239 यूरो (लगभग 20,600 रुपये) की कीमत पर आता है. सिर्फ वाई-फाई सपोर्ट वाला वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. वहीं Wi-Fi + 4G मॉडल केवल एक कॉन्फिगरेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
Nokia T20 Tablet Features
यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसके तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने और दो साल तक OS अपडेट देने का वादा किया गया है। यह टैबलेट 10.4 इंच के साथ आता है। यह 2K इन-सेल पैनल से लैस है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2000×1200 है। यह ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC से लैस है। इसमें 3 जीबी और 4 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश भी दी गई है।
इसे भी पढ़ें :- Rewa शहर के 3 इलाकों में छापेमारी कर पटाखा गोदामों को किया सील, लाखों के पटाखे जब्त
HMD Global ने इसमें 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE (वैकल्पिक), वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W केपिटिबल चार्जर को सपोर्ट करता है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: