Rewa शहर के 3 इलाकों में छापेमारी कर पटाखा गोदामों को किया सील, लाखों के पटाखे जब्त

Rewa शहर के 3 इलाकों में छापेमारी कर पटाखा गोदामों को किया सील, लाखों के पटाखे जब्त

रीवा। रीवा (Rewa) पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन की सटीक सूचना पर शहर की घनी आबादी के बीच अबैध रूप से विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री के भंडारण के 03 ठिकानों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाना सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त दविश 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी विस्फोटक सामग्री जप्त किए गए.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रीवा (Rewa) पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन को जरिये मुख़बिर प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कई ठिकानों में घनी बस्ती/आबादी के बीच अबैध रूप से आतिशबाजी सामग्री, पटाखा आदि का भारी मात्रा मे भंडारण किया गया है, सूचना के आधार पर , पुलिस अधीक्षक रीवा (Rewa) द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा, रीवा व थाना सिटी कोतवाली रीवा के पुलिस स्टाफ़ के साथ मिलकर 03 पुलिस टीमें गठित की जाकर एक साथ सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुड़हाई बाज़ार, मच्छरदानी गली, घोंघर मोहल्ले में दविश देने के निर्देश दिये गए।

इसे भी पढ़ें :- यह दुखद है कि Irrfan Khan जैसी महान प्रतिभा के साथ काम करने का मौका चूक गया: Actress Shivika Diwan

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में अलग अलग स्थानों में दविश दी जाकर निम्नलिखित आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अबैध विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री बरामद कर जप्त कर धारा 5,9(ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण दर्ज किए गए:-

3 इलाकों में छापेमारी की गई

गुड़हाई बाज़ार

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुड़हाई बाज़ार में दविश देकर आरोपी मृत्युंजय गुप्ता पिता राजबली गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी गुड़हाई बाज़ार थाना सिटी कोतवाली रीवा के द्वारा अबैध रूप से आतिशबाजी पटाखा सामग्री आदि कुल कीमती 205000/- रुपये का जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 750/2021 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें :- Flipkart की Big Diwali Sale 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, Smart Phones में मिलेगा भारी डिस्काउंट

मच्छरदानी गली

मच्छरदानी गली झण्डा परमिट गोदाम में दविश देकर आरोपी मृत्युंजय गुप्ता पिता राजबली गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी गुड़हाई बाज़ार थाना सिटी कोतवाली रीवा के द्वारा अबैध रूप से आतिशबाजी पटाखा सामग्री आदि कुल कीमती 180000/- रुपये का जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 751/2021 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया।

आज़ाद मार्ग घोंघर

आज़ाद मार्ग घोंघर स्थित ठिकाने में दविश देकर आरोपी कुलदीप गुप्ता पिता रामलखन गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी आज़ाद मार्ग घोघर थाना सिटी कोतवाली रीवा के द्वारा अबैध रूप से आतिशबाजी पटाखा सामग्री आदि कुल कीमती 129300/- रुपये का जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 753/2021 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया।

जप्त कुल विस्फोटक सामाग्री

विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी पटाखे कुल कीमती लगभग 514300-/- रुपये है जिसे जप्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :- Aryan Khan Drugs Case: आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिर से होंगी सुनवाई, वकील ने बोला की…

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment