MP का औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 21.3% हुआ, एक्टिव केस घटकर हुए 85 हजार 750

 

MP NEWS NOW Corona virus MNN 1

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भोपाल. सरकारी आंकड़ों के लिहाज से मध्य प्रदेश (MP) में लगातार कोरोना (Corona) से राहत भरी खबर सामने आ रही है. 3 मई को आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 85 हजार 750 हो गयी है. 3 मई को प्रदेश में कोरोना के 12072 नए मामले सामने आए वहीं 13408 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. प्रदेश की रिकवरी रेट 84.7% पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1% है. टीकमगढ़  और शिवपुरी में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.

 

टीकमगढ़ की 45% जबकि शिवपुरी जिले में 39% पॉजिटिविटी रेट है वहीं बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में सबसे कम पोजिटिविटी रेट है. बुरहानपुर में 3% और छिंदवाड़ा जिले में 5%पॉजिटिविटी रेट है. प्रदेश की औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 21.3% हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत के बराबर है.

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कहां कितनी पॉजिटिविटी रेट ?

प्रदेश के टीकमगढ़ और शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट क्रमशः 45% और 39% है. इसी प्रकार सिंगरौली में 33%, दतिया में 33%, निवाड़ी में 31%, सीधी में 30%, अनूपपुर में 29%, ग्वालियर में 29%, नरसिंहपुर में 28%, कटनी में 28%, सीहोर में 27%, भोपाल में 26%, बालाघाट में 26% और बैतूल में 26% पॉजिटिविटी रेट है. इन सभी जिलों में विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं. वहीं बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिलों में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 3% और 5% है. खंडवा में 6%, भिंड में 9% और अशोक नगर में 10% पॉजिटिविटी रेट है.

wAAACH5BAEAAAAALAAAAAABAAEAAAICRAEAOw==

16 जिलों में 200 से अधिक केस

जिलेवार समीक्षा में मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 16 जिलों में 200 से अधिक कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इंदौर में 1787, भोपाल में 1669, ग्वालियर में 910, जबलपुर में 739, रतलाम में 345, रीवा में 339, सतना में 272, शिवपुरी में 252, धार में 245, मंदसौर में 241, सिंगरौली में 240, उज्जैन में 233, सागर में 230, सीधी में 216, मुरैना में 209, निवाड़ी में 204 कोरोना के नए मामले आए हैं.




 

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Source link

Leave a Comment