Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 12062 मामले आए सामने, 93 लोगों की मौत

MP NEWS NOW Corona virus MNN 1

 

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 12062 नए मामले सामने आए. और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,00,430 हो गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 93 और व्यक्तियों की मौत हुई है.
जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,905 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1787 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1669, ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 739 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,00,430 संक्रमितों में से अब तक 5,08,775 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 85,750 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को 13408 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि भोपाल में अब कोरोना को लेकर हालात सुधरने लगे हैं. अब संक्रमित मरीजों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शहर में एक हफ्ते में 12 हजार 513 संक्रमित मरीज मिले. जबकि, 13 हजार 672 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग अमले ने पिछले एक हफ्ते में शहर से 46 हजार 800 सैंपल लिए. इसी एक सप्‍ताह की औसत संक्रमण दर 26.73 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, होम आइसोलेशन में करीब साढ़े सात हजार मरीज में से अधिकांश स्‍वस्‍थ हो रहे हैं. हालांकि, कोलार, बैरागढ़ और गोविंदपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now




WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

 

 

 

Source link

Leave a Comment