Mp News: भोपाल में हर जगह पसरा सन्‍नाटा, पुलिस ने 128 स्थानों पर बैरिकेडिंग की

mp news

भोपाल। कोरोना (Corona) के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 21 मार्च से अगले आदेश तक हर रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) के आदेश शनिवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने जारी कर दिए हैं। इसके चलते शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक कुल 32 घंटे के लिए शहर में लॉकडाउन प्रभावी हो गया। प्रतिबंधात्मक धारा 144 के तहत यह आदेश कलेक्टर ने जारी किए है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं नियमों का पालन करवाने की कमान डीआइजी भोपाल इरशाद वली के हाथों में सौंपी गई है। कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि अनावश्यक रूप से कोई भी घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत एक माह की जेल का प्रावधान है। यदि इस उल्लंघन से कोई मानव जीवन प्रभावित होता है या किसी के स्वास्थ्य को खतरा होता है तो छह माह तक की सजा होने का प्रविधान है।

यह भी पढ़ें – Corona Update: एक दिन में 1308 पॉजिटिव, 2 लाख 74 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 2 की मौत

हर जगह पसरा सन्‍नाटा

लॉकडाउन के चलते भोपाल शहर में शनिवार रात दस बजे के बाद से ही सन्‍नाटा पसर गया। रविवार सुबह भी सड़कें सूनी नजर आईं। प्रशासन के आदेश के तहत शहर में सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें खुलने की छूट मिली। सुबह कुछ लोग अपने घरों के आस-पास दूध लेने और मॉर्निंग वाक के लिए भी निकले, लेकिन उनकी संख्या आम दिनों के मुकाबले बहुत ही कम रही।

बैरिकेडिंग हुई

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शहर के बाहरी सीमा सहित अंदर भी पुलिस ने करीब 128 स्थानों पर बैरिकेडिंग की है। इसमें पांच से छह बाहरी सीमा में व 23 बीच शहर में और हर थाना क्षेत्रवार पांच-पांच जगहों पर आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। वहीं गश्त के लिए टीम तैयार कर ली है, जो अनाउसमेंट कर लॉकडाउन का पालन कराएंगे। इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का अमला शहर में जगह-जगह तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें – भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी को लगा झटका, सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग

शहर में अंदर चलने वाली सिटी बसें तो बंद रहेंगी, लेकिन कुछ निर्धारित स्थानों से पीएससी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी परीक्षार्थी लॉकडाउन की वजह से परीक्षा से वंचित न रहे। इन्हें बस, ट्रेन व अन्य वाहनों से आने-जाने में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। वहीं परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी लॉकडाउन में बिना रोक-टोक के आ जा सकेंगे।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment