Billionaire Yusaku Maezawa to Travel to ISS: रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस ने गुरुवार को घोषणा की है कि जापानी अरबपति युसाकू मेजावा (Yusaku Maezawa) अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. वह दिसंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) जाएंगे. उनके साथ उनके असिस्टेंट योजो हीरानो भी इस यात्रा में शामिल होंगे. एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘मेजावा और हीरानो रूसी सोयुज एमएस-20 अंतरिक्षयान से ये यात्रा करेंगे, जिसे 8 दिसंबर, 2021 को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम (Baikonur Cosmodrome) से लॉन्च किया जाएगा.’
45 साल के मेजावा का ऑनलाइन रीटेल का बिजनेस है और वह 2023 में एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स के मिशन के तहत चांद की यात्रा करने की भी योजना बना रहे हैं. रोसकोसमोस ने कहा है कि यात्रा शुरू होने से पहले जून में ही मेजावा और फिल्म प्रड्यूसर हीरानो को ट्रेनिंग दी जाएगी. ये ट्रेनिंग राजधानी मॉस्को के पास स्थित शहर स्टार स्टिट के यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में जून में आयोजित होगी. हीरानो इस मिशन की रिकॉर्डिंग करेंगे. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मेजावा के पास 3.6 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: