Rail Kaushal Vikas YojanaI

खुशखबरी: Lucknow – Raipur Special Train सतना और कटनी से होकर जाएगी

153 mnn

रेलवे ने अब सप्ताह में एक और दो दिन चलने वाली ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों को अब पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) की सीमा में भी चलाया जा रहा है। रेलवे ने लखनऊ से रायपुर (Lucknow to Raipur) के बीच गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी जबलपुर (Jabalpur) मंडल के सतना एवं कटनी (Satna and Katni) स्टेशन पर रूकेगी। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार और गुरूवार को चलेगी।

  1. गाड़ी संख्या 05305 लखनऊ – रायपुर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक एक जुलाई से सोमवार और गुरुवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन से दोपहर 14.10 बजे प्रस्थान कर बांदा 18:18 बजे, सतना 21:30 बजे, कटनी 22:55 बजे और अगले दिन 07:05 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 05306 रायपुर – लखनऊ जंक्शन द्वि- साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रायपुर स्टेशन से 12.05 बजे प्रस्थान कर, शहडोल 17:10 बजे , कटनी 19:45 बजे , सतना 21:10 बजे अगले दिन बाँदा 00:05 बजे और 05.10 बजे लखनऊ जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।

इसे भी पढ़ें :- Flipkart दे रहा है पैसा कमाने का अच्छा मौका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कोच – इस गाड़ी में 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 12 कोच रहेंगे।

रूट – यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, बाँदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर एवं भाटापारा स्टेशनों पर रुकेगी।

नियम – ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। सफर के दौरान यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य है। इतना ही नहीं शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। ऐसा न करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है। वहीं ट्रेेन की वेटिंग टिकट लेकर सफर करना मना है। आरक्षित टिकट वाले ही ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *