Good News: कोरोना मरीजों के लिए खुला कैंसर हॉस्पिटल, 20 ICU, 20 HDU सहित ये मिलेंगी सुविधाएं

 

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज कैंसर हॉस्पिटल में भी किया जाएगा. (सांकेतिक फोटो)

इंदौर. शहर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इंदौर के कोविड मरीजों के लिए कैंसर अस्पताल शुक्रवार से खोल दिया जाएगा. MGM मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने कैंसर हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल में बदल दिया है. इस अस्पताल में 100 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट फेज में यहां 75 मरीजों को भर्ती किया जाएगा, इसमें 20 ICU, 20 HDU और 35 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड रहेंगे. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इस नई व्यवस्था में ये ध्यान रखा जाए कि कैंसर के मरीजों को कोई परेशानी न हो. MGM मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि कैंसर के रोगियों के लिए वार्ड-26 में व्यवस्था की है. कैंसर का इलाज करने वाले इसी वार्ड में सर्विस देंगे.
प्रदेश में स्थिर हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर दिखाई दे रही है. पिछले कई दिनों से रोज मिलने वाले केस की संख्या 12 से 13 हजार के बीच बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिक के मुताबिक, प्रदेश में अभी 88614 नए एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 12421 नए केस सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में 12965 लोग हुए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश के रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 18.2% है.
भोपाल-इंदौर की ये है हालत
भोपाल में 1584 नए मामले सामने आए, 1856 लोग स्वस्थ हुए. अब एक्टिव केस 10829 हैं. इंदौर में 1792 नए प्रकरण आए, 2697लोग स्वस्थ हुए. इंदौर में एक्टिव केस 12017 हैं. ग्वालियर में कोरोना के 1020 नए मामले आए, तो 1167 लोग स्वस्थ हुए. कोरोना के अब एक्टिव केस 8766 हैं. जबलपुर में कोरोना के 870 नए मामले सामने आए, 813 स्वस्थ हुए. जबलपुर में एक्टिव केस 4945 हैं. उज्जैन में कोरोना के 410 नए प्रकरण मिले, 454 स्वस्थ हुए.
उज्जैन-सागर सहित ये है जिलों की स्थिति
उज्जैन में एक्टिव केस 2900 हैं. सागर में कोरोना के 239 नए केस मिले, 145 स्वस्थ हुए. सागर में एक्टिव केस 2057 हैं. शिवपुरी में 403 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 261 लोग स्वस्थ हुए. शिवपुरी में एक्टिव केस 2233 हैं. रीवा में कोरोना के 301 नए मामले आए है, 348 स्वस्थ हुए. रीवा में 2332 एक्टिव केस हैं.
खरगोन में 149 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 22 स्वस्थ हुए. खरगोन में एक्टिव केस 1055 हैं. सिंगरौली में 193 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 45 स्वस्थ हुए हैं. सिंगरौली में एक्टिव केस 1923 हैं. सतना में कोरोना के 226 नए प्रकरण मिले, 115 स्वस्थ हुए. सतना में एक्टिव केस 1855 हैं.

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

 

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

 

 

Source link

Leave a Comment