कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान साल 2020 एंटी वायरल दवा (Anti viral medicine) और उनके निर्माताओं के लिए प्रभावी रहा। इस दौरान 2019 के मुकाबले 4 गुना अधिक एंटी वायरल दवाओं के ब्रांड लॉन्च हुए। वहीं, दो प्रमुख एंटी वायरल दवाओं रेमडेसिविर और फेविपिराविर की सेल लॉन्चिंग के मात्र सात माह में एक हजार करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गई। डेटा रिसर्च फर्म आइक्यूवीआइए के मुताबिक 2020 में 44 एंटी वायरल दवाओं के ब्रांड लॉन्च हुए। 2019 में मात्र 10 ब्रांड लॉन्च हुए थे। 2020 में लॉन्च एंटी वायरल दवाओं में से 31 फेविपिराविर ब्रांड के तहत व 7 रेमडेसिविर के तहत लॉन्च हुईं।
यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गिरी बस, 7 की मौत, 10 लोग घायल
कम ब्रांड के बावजूद रेमडेसिविर की जुलाई से दिसंबर 2020 के दौरान 593 करोड़ रुपए की सेल हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर किसी नई दवा के लॉन्च होने पर औसत सेल 200 करोड़ रुपए की होना माना जाता है। लेकिन कोविड इफेक्ट से इन एंटी वायरल की सेल दोगुना से भी ज्यादा रही। 2020 में जो दवाएं लॉन्च हुईं, उनमें सर्वाधिक एंटी फंगल कैटेगरी की थी। इनके 360 ब्रांड लॉन्च हुए। इसके बाद विटामिन के 301 ब्रांड व दर्दनिवारक दवाओं के 202 ब्रांड लॉन्च हुए।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: भिलाई के पंप हाउस में भरा पानी, 25 फीट गहराई से निकलकर बचाई जान
रिसर्च डेटा के अनुसार 2020 में लॉन्च 44 एंटी वायरल दवाओं की औसत सेल 23.38 करोड़ रुपए रही। औसत सेल 44 लाख, विटामिन ब्रांड्स की औसत सेल 49 लाख और दर्द निवारक ब्रांड्स की औसत सेल 36 लाख रुपए रही।