यूपी में 17 मई से 18 से बढ़ाकर 23 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को लगेगी Vaccine

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को 23 जिलों तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination Drive) का दायरा बढ़ाती जा रही है. अब योगी सरकार 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान में 5 और जिले जोड़ दिए हैं. अभी तक 18 ज़िलों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा था, अब ये बढ़कर 23 जिलों (23 Districts) में हो गया है. सोमवार 17 मई से इस पर अमल शुरू हो जाएगा.
बता दें अब तक यूपी में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के कुल एक करोड़, 14 लाख 67 हजार 23 (1,14,67,023) लोगों को पहली डोज मिल चुकी है. वहीं 31 लाख 16 हजार 480 (31,16,480) लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. कोविड प्रबंधन को लेकर गठित टीम-9 की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनशन अभियान सुचारु ढंग से संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में 18 जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है.
इसके अगले चरण में सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर भी इस आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारम्भ किया जाए. उन्होंने टीकाकरण की कार्यवाही में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किये जाने पर बल दिया. सीएम ने इसके साथ ही निर्देश दिया कि सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने की कार्यवाही तेजी से की जाए.
उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से इस कार्य की दैनिक समीक्षा करने की अपेक्षा की. बैठक में अवगत कराया गया कि इस वर्ष मार्च से अब तक स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में 18,000 और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 11,226 बेड बढ़ाये गए हैं.

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

 

Source link

Leave a Comment