Indore News: इंदौर में अब नहीं मिलेगी MP-19 की सीरीज वाहनों पर

Indore News: इंदौर में अब नहीं मिलेगी MP-19 की सीरीज वाहनों पर

इंदौर। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में पंजीकृत होने वाले वाहनों की 1989 से चल रही सीरीज एमपी-09 के अल्फाबेट्स अब खत्म हो चले हैं। बाइक श्रेणी में इसके ज्यादातर अल्फाबेट्स खत्म हो गए हैं। उसके बाद ही अधिकारी इसके विकल्प की तलाश में जुट गए हैं। ग्वालियर मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी-09 से मिलता जुलता एमपी-90 या तीन अल्फाबेट्स इसका विकल्प हो सकता है। जानकारी के अनुसार, 32 साल पहले इंदौर को एमपी-09 की सीरीज आवंटित हुई थी। इसमें नंबर दिए जाते रहे। बाद में वाहनों की श्रेणी के अनुसार अल्फाबेट के साथ सीरीज दी जाने लगी। इससे कार, मोटर साइकिल, स्कूटर, मिनी बस, भारी वाहनों के लिए अलग-अलग अल्फाबेट सीरीज हो गई।

इसे भी पढ़ें :- UP NEWS: NHAI के टोल प्लाजा में 287 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार एमपी-09 के अल्फाबेटस खत्म होने पर हम विकल्पों पर विचार कर रहे है, जिसमें तीन अल्फाबेटस को शुरू करने के साथ ही एमपी-09 से मिलती जुलती एमपी-90 या एमपी-99 को शुरू किया जा सकता है। इस संबध में मुख्यालय द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबध में अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

इंदौर में अधिक बिकते हैं वाहन

इसे भी पढ़ें :- 19 से 23 अगस्त तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखिये पूरी लिस्ट

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंदौर में अधिक वाहन बिकते हैं। इससे सीरीज जल्द खत्म हो जाती है। कोरोना के पहले तक रोज 300 से अधिक बाइक रजिस्टर्ड होती थी। इससे एक सीरीज एक महीने में ही खत्म हो जाती है। अब अंतिम अल्फाबेट एक्सएफ चल रही है।
एमपी 09 इंदौर आरटीओ की पहचान रही है। इसके अल्फाबेटस खत्म हो रहे हैं तो हम दूसरे विकल्पों पर विचार करेंगे। मुख्यालय से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा। – अर्चना मिश्रा, एआरटीओ

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment