India Petrol Diesel Price Today: लगातार बढ़ता जा रहा पेट्रोल डीजल के दाम, 1 दिन बाद आज फिर हुआ महंगा

mp news now

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन बाद आज फिर पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today) बढ़ा दी है. लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल डीजल ने आम आदमी की परेशानी और अधिक बढ़ा दी है. आज पेट्रोल के दाम में 23 से 25 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है, वहीं डीजल के दाम में भी लगभग इतना ही इजाफा हुआ. बता दें कि रविवार को पेट्रोल के दाम में 15 से 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया था.

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

पेट्रोल-डीजल का भाव चार महानगरों में

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 84.32 रुपये है. मुम्बई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 99.71 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 93.49 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 87.16 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 95.06 रुपये जबकि डीजल 89.11 रुपये प्रति लीटर पर है.

वहीं, नोएडा में पेट्रोल 91.11 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 84.79 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, जयपुर और लखनऊ में पेट्रोल डीजल क्रमश: 96.55-89.39, 97.12-91.92, 95.62-89.58, 99.92-93.05, 91.03-84.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

आप ऐसे पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.

Leave a Comment