corona

Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा कोरोना, एक दिन में 645 नए संक्रमित, 7 की मौत

mp news now

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है। राज्य में सोमवार को 35 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 645 मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें – UP: जहरीली शराब पीने से प्रतापगढ़ में 4 की मौत, 7 लोगो को निलंबित
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इनमें रायपुर जिले (Raipur district) से 203, दुर्ग (Durg) से 154, राजनांदगांव (Rajnandgaon) से 33, बालोद (Balod) से 6, बेमेतरा (Bemetra) से 11, धमतरी (Dhamtari) से 16, बलौदाबाजार (Balodabazar) से 13, महासमुंद (Mahasamund) से 19, गरियाबंद (Gariaband) से दो, बिलासपुर (Bilaspur) से 50, रायगढ़ (Raigarh) से 13, कोरबा (Korba) से 9, जांजगीर- चांपा (Janjgir-Champa) से 21, मुंगेली (Mungeli) से 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gorela Pendra Marwahi) से 1, सरगुजा (Surguja) से 39, कोरिया (Korea) से 12, सूरजपुर (Surajpur) से 18, बलरामपुर (Balrampur) से 2, जशपुर (Jashpur) से 7, बस्तर (Bastar) से 1, दंतेवाड़ा (Dantewada) से 1, कांकेर (Kanker) से 7, नारायणपुर (Narayanpur) से 2 और अन्य राज्य से एक है।

यह भी पढ़ें – Corona Update: महाराष्ट्र में नई गाइडलाइन जारी, MP में सख्ती

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,17,974 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,09,979 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 4098 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3897 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 57,344 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 818 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें – 7 वर्ष की बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 447 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,16,311 हो गई थी। राज्य में शुक्रवार को 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी, वहीं, 352 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि संक्रमण के 447 मामले आए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *