देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी नई पीढ़ी की Pulsar 250 को लॉन्च (launch) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 28 अक्टूबर 2021 को नई पीढ़ी की पल्सर (Pulsar) को लॉन्च करेगी। बता दें, यह कंपनी के उत्पाद लाइनअप में नया प्रमुख मॉडल होगा। जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें :- MP का एक अनोखा पेड़ जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं गार्ड, रखरखाव में किये 15 लाख का खर्च
आपको याद होगा कुछ समय पहले राजीव बजाज ने पुष्टि की थी कि “कंपनी अपने अब तक के सबसे बड़े पल्सर के साथ नए प्लेटफॉर्म का खुलासा करेगी। हालांकि उन्होंने प्रोडक्ट के नाम और जानकारी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि नई बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) को सेमी-फेयर्ड और नेक्ड दोनों वर्जन में पेश किया जा सकता है। जिसे पूराने Pulsar 220F के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: