TMKOC शो में दयाबेन की वापसी हो ही नहीं रही है।

खबरें आ रही हैं कि इस किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश चल रही है।

लेकिन वो चेहरा कौन होगा इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

28 जुलाई के एपिसोड में दयाबेन की एंट्री शो में हो सकती है।

28 जुलाई का एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है।

14 साल पहले 28 जुलाई को ही TMKOC शो का आगाज हुआ था।

इसी दिन पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था।

दयाबेन की वापसी इसी खास दिन पर शो में कराई जा सकती है।

असित मोदी ने कहा भी था कि अब वो इस किरदार को वापस लाने जा रहे हैं।

शो को 14 साल होने जा रहे हैं तो उनकी वापसी भी संभव है।