TMKOC शो लोगों को खूब हंसा रहा है।

TMKOC शो में टप्पू उर्फ़ 'राज अनादकत' सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।

राज अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियोज अपलोड करते रहते हैं।

राज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है।

जिसके बाद खबरें वायरल हो रही है कि राज शादी करने जा रहे हैं।

राज ने एक वीडियो क्या शेयर किया, उनके शादी की खबरें आने लगी। 

वीडियो में राज ने When will I get Married फिल्टर सलेक्ट किया।

इस वीडियो के जरिए राज जानना चाह रहे हैं कि उनकी शादी कब होगी।

इस फिल्डर का जवाब आता है कि उनकी शादी 30 मिनट में होगी।

राज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।