Tmkoc काफी लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
Tmkoc की एक किरदार शादी के बंधन में बंध चुकी है।
इस एक्ट्रेस का पति संग वीडियो भी सामने आ गया है।
Tmkoc में रीटा रिपोर्टर 'प्रिया आहूजा' ने पिछले साल सात फेरे लिए थे।
Tmkoc के निर्देशक और पति मालव राजदा संग दोबारा शादी की थी।
प्रिया और मालव ने अपनी शादी के 10 साल पूरे किए थे।
खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते थे।
अपने शादी के दिनों को याद करते हुए प्रिया ने एक वीडियो शेयर किया है।
जिसके बाद प्रिया आहूजा चर्चा का विषय बन गईं।
इस वीडियो में हसीना के पति उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं।
Entertainment से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए Click करे.