TMKOC के फैन्स सालों से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
दिशा वकानी लगभग 4 साल पहले शो से अलग हुई थीं।
मेकर्स भी इंतजार में थे कि शायद दिशा के साथ फिर से बात बन जाए और वो वापस लौट आएं।
मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया कि इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू है।
और अब खबर आ रही है कि उन्हें एक एक्ट्रेस में अपनी दयाबेन मिल गई है।
शो पर दयाबेन के लिए ऑडिशन जारी हैं।
लेकिन खबर है कि मेकर्स ने ऐश्वर्या सखूजा को इस रोल के लिए अप्रोच किया है।
जूम टीवी डिजिटल ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि 'ये है चाहतें' स्टार ऐश्वर्या।
कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने इस किरदार में बेहतरीन परफॉरमेंस भी दी।
क्योंकि 'तारक मेहता...' एक कल्ट शो है और फैन्स अभी भी दया को मिस करते हैं।
Entertainment से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए Click करे.