TMKOC शो को देखने वाले और चाहने वाले लाखों में हैं।
शो से जुड़ी कुछ खास बातें ऐसी हैं जो शायद आप नहीं जानते हैं।
शो के दो कलाकार रियल लाइफ में भाई बहन हैं।
दयाबेन और सुंदरलाल रियल जिंदगी में एक दूसरे के भाई और बहन हैं।
इनकी केमिस्ट्री शो में भी इतनी कमाल की नजर आती है।
इनका असली नाम दिशा वकानी और मयूर वकानी है।
एक एपिसोड में इनके पिता भी TMKOC शो में नजर आए थे।
Entertainment से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Click करें.