पियाजियो ऑटोमोबाइल जल्द ही कुछ नये स्कूटर लाने वाला है।
इस स्कूटर में 150 सीसी का इंजन मिलेगा।
इस नए 150cc लिक्विड-कूल्ड इंजन को G150S इंजन का नाम दिया है।
नए इंजन को तैयार करने के लिए चीनी मोटरसाइकिल निर्माता जोंगशेन से साझेदारी की है।
आधुनिक इंजन की तरह ही G150S में भी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कीलेस इग्निशन और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम मिलेगा।
इंजन को 2022 में नए स्कूटर मॉडल के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसे भारत में लाएगा या नहीं।
इंजन को लाने से भारत में स्कूटर को कॉस्ट बढ़ सकती है।