KGF Chapter 2 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
आज हम बात यश की करेंगे और उनसे जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें।
यश का जन्म 8/4/1986 को कर्नाटक के छोटे से गांव में हुआ था।
यश के पिता कर्नाटक रोडवेज की बस चलाते थे।
यश को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था।
एक्टिंग के लिए यश ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
एक्टिंग करने के लिए वे मैसूर से बेंगलुरु आ गए थे।
यश ने बैकग्राउंड आर्टिस्ट से लेकर लाइटमैन तक का काम किया है।
यश की पहली फिल्म का नाम ‘जम्भदा हुदुगी’ था।
यश को KGF फिल्म से सही मायनों में सफलता मिली थी।
KGF Chapter 2 Movie के लिए Click करे.