जब अपनी ही स्टूडेंट से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा।
कपिल ने अपने जीवन की एक मजेदार झलक दिखाते हुए कहा।
'जालंधर के गर्ल्स कॉलेज में थी गिन्नी और 3-4 साल मुझसे छोटी भी थी।
कमर्शियल आर्ट्स में मैं अपना पीजी डिप्लोमा कर रहा था।
हमेशा मैं थिएटर में भाग लिया करता था।
दूसरे कॉलेजों में भी जाया करता था. गिन्नी मेरी स्टूडेंट थीं।
एक दोस्त ने उन्हें बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है।
लेकिन इस बात को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया।
कपिल कहते है की मैं भाग्यशाली हूं कि उनसे मैंने शादी की।
Click Here