TMKOC शो पिछले 12 सालों से सबका पसंदीदा शो में से एक है।
TMKOC शो में मिस्टर अय्यर का किरदार 'तनुज महाशब्दे' ने निभाया है।
अय्यर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की।
'रियल लाइफ में जब भी मैं कहीं जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं।
कोई नहीं पूछता कि अय्यर कैसे हैं? अय्यर फेमस किरदार है लेकिन तनुज नहीं है।
मैं चाहूंगा कि तनुज भी लोगों के बीच फेमस हों. मेरी पहचान एक कॉमेडी अभिनेता के रूप में हो।
मैं समझता हूं कि अय्यर एक बड़ा किरदार है और इसलिए फेमस है।
तनुज ने आगे कहा कि वह असल जिंदगी में भी अय्यर बन गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘मेरी आदतें, सोच, सब कुछ उस किरदार से प्रभावित होता है।
Click Here