दिलीप जोशी मुनमुन दत्ता पर काफी भड़क गए।

शो के सेट पर दिलीप जोशी के एक दोस्त आए थे, जो कि इनकम टैक्स ऑफिस में काम करते हैं।

उनके दोस्त मुनमुन दत्ता के साथ फोटो क्लिक करने की इच्छा जताई।

दिलीप, मुनमुन के पास गए लेकिन मुनमुन ने फोटो खिंचाने से साफ इनकार कर दिया।

इस बात को लेकर दिलीप, बबिता पर काफी भड़क गए।

दिलीप ने बबिता को कहा कि उनकी वजह से पूरी यूनिट के स्टार्स का बाहर गलत इम्प्रेशन गया है।

मुनमुन को इस तरह का एटिट्यूड नहीं दिखाना चाहिए।

हालांकि, मुनमुन ने दिलीप को बदले में कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें, रियल लाइफ में दिलीप और मुनमुन काफी क्लोज फ्रेंड्स माने जाते हैं।