Elon Musk ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी।
Elon Musk ट्विटर को फ़्री स्पीच और प्राइवेट करना चाहते हैं।
इसी वजह से उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है।
Twitter में 9% की हिस्सेदारी ख़रीदने के कुछ ही दिनों बाद।
Elon Musk ने कहा कि फ़्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा।
इतने स्टेक से वो ट्विटर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं ला सकेंगे।
इसलिए उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऑफ़र दिया।
अब Elon Musk के पास Twitter Inc का 100% स्टेक होगा।
Elon Musk ने Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा।
Click Here