द कपिल शर्मा शो सब का फेवरेट शो में से एक है। 

द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

इस सीजन में खास बात ये है की चंदन प्रभाकर शो में नजर नहीं आयेगे। 

शो में चंदन अलग-अलग किरदार में लोगों को हंसाते थे।

शो चंदू चायवाला का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 

फैंस अटकलें लगा रहे थे कि कपिल और चंदन की लड़ाई हो गई।

चंदन ने बताया की शो का हिस्सा क्यू नहीं बनने वाले हैं।

 इंटरव्यू में चंदन से पूछा गया कि क्या वह शो में वापसी करने वाले हैं? 

चंदन ने कहा- मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं होने वाला हूं।

चंदन ने और कहा की मैं बस ब्रेक लेना चाहता हूं।