‘भाभी जी घर पर हैं’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है।
सीरियल में एक से बढ़कर एक केरैक्टर देखने को मिलते हैं।
आज हम बात अंगूरी भाभी 'शुभांगी अत्रे' की करेंगे।
शुभांगी ने बेहद छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था।
शुभांगी अत्रे की मानें तो सैलरी के तौर पर 300 रुपए मिले थे।
शुभांगी 12वीं क्लास में थीं और डांस क्लासेज लिया करती थीं।
‘भाबी जी घर पर हैं’ के 1 एपिसोड के लिए 40-50 हज़ार रुपए लेती है।
शुभांगी पिछले 5 साल से ‘भाबी जी घर पर हैं' पर काम कर रही है।
Entertainment से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Click करें.