
Twitter Paid Service: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च कर दिया है। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे।
वहीं कंपनी ने वेब यूजर्स के लिए 650 रुपए में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080 पिक्सल वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने ब्लू टिक को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया था।
Read More: Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी को प्रस्तावित, तैयारी में प्रशासन
दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स गुरुवार को परेशान रहे। ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।