98 mnn

US Capitol Violence: Twitter ने 70 हजार से ज्यादा अकाउंट किए बंद

98 mnn

वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद ट्विटर की ओर से हानिकारक सामग्री शेयर करने वाले 70 हजार से अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस तरह सामग्री हिंसा को बढ़ावा दे सकती थी, जिसकी वजह से अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इससे पहले हिंसा फैलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट और उसके बाद अकाउंट को भी ट्वीटर ने बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें – Indore: लड़का सैनिटाइजर से जला, अस्पताल में मौत

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमरीकी संसद के बाहर ट्रंप के भाषण के बाद ट्रंप समर्थकों की ओर से हिंसात्मक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई और 5 लोगों की जान चली गई। पुलिस कार्रवाई में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना की निंदा दुनिया में निंदा हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर दुख और शोक प्रकट किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *