Twitter Blue Tick

Twitter का ब्लू टिक ₹60,000 में बिक रहा

Twitter Blue Tick
Photo by greenwish _ on Pexels.com

Twitter के ब्लू टिक का सौदा हो रहा है। digital marketing companies 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक में ‘blue tick’ दिलाने का दावा कर रही हैं। पत्रिका ने ऐसी दो मार्केटिंग कंपनियों से ब्लू टिक पाने की शर्त और खर्च का ब्योरा मांगा, तब इसका खुलासा हुआ।

कंपनियां 60 हजार रुपए केवल अकाउंट वेरिफाई कराने के नाम पर वसूल रही हैं। अकाउंट होल्डर को संबंधित मार्केटिंग कंपनी को हर माह 10 डॉलर (करीब 826 रुपए) देने होंगे, जबकि ट्विटर ब्लू टिक की पेड सर्विस में 8 यूएस डॉलर चार्ज कर रहा है।

Read More: Bhopal: बैंककर्मियों ने मिलीभगत कर करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया, 9 आरोपि गिरफ्तार

सोशल मीडिया एक्सपर्ट संस्कार सिंह कहते हैं, अकाउंट वेरिफाई कराने वाली ऐसी कंपनियां ट्विटर से अधिकृत नहीं होतीं। ये कंपनियां उन लोगों को टारगेट करती हैं, जिनके पास पैसा है और वे समाज में छवि चमकाना चाहते हैं। कंपनी का फिक्स चार्ज नहीं होता। जैसा ग्राहक आता है, वैसा चार्ज करते हैं। कंपनी अमरीका के सर्वर से ब्लू टिक दिला रही हैं। अभी भारत में ट्विटर की पेड सर्विस शुरू नहीं हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *