TV में होगा in built tuner अब Set Top Box की जरूरत नहीं, फ्री में देखे जा सकेंगे 200 चैनल

TV में होगा in built tuner अब Set Top Box की जरूरत नहीं, फ्री में देखे जा सकेंगे 200 चैनल

टीवी (TV) के सेट-टॉप बॉक्स (Set Top Box) की जल्द विदाई के आसार हैं। केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिसमें टीवी में इन बिल्ट ट्यूनर (in built tuner) होगा। इससे 200 चैनल मुफ्त देखे जा सकेंगे। इसके लिए छोटा एंटीना लगाना होगा, जो सैटेलाइट से लिंक होगा। सरकार इस बारे में जल्द नियम जारी कर सकती है।

सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक 200 से अधिक चैनल के लिए टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने की कवायद की जा रही है। इससे दर्शकों को दूरदर्शन की डिश के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी।

Read More: MahaShivratri: महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर रेकॉर्ड बनाएगा, 10 लाख से ज्यादा भक्त जुटेंगे

उन्होंने कहा कि फ्री डिश पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है। टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर होगा तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की जरूरत नहीं होगी।

नई सुविधा में किसी भवन की छत या दीवार पर छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल का प्रसारण देखा-सुना जा सकेगा। अभी दर्शकों को या तो पेमेंट आधारित या फ्री चैनल देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स खरीदना होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *