TRS College छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत


TRS College छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



 रीवा | जिले के इमो चौराहे पर बाइक सवार टीआरएस कॉलेज के छात्रों की एक कार से टक्कर हो गई जिससे दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। इसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं शव का पंचनामा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।  

घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि बीती रात टीआरएस कॉलेज के छात्र अजय सिंह अपने मित्र अभिषेक सिंह एवं एक अन्य साथी के साथ रेवांचल बस स्टैंड गए थे। लौटते वक्त गुप्ता पेट्रोल पंप के समीप इनोवा कार में बैठे दो लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। उसके बाद ही यह दुर्घटना हुई।  

अब पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। कहा है कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जाय।  

घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजा गया था। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ।अभी हम यह नहीं कह सकते कि मामला दुर्घटना का है या फिर हत्या के इरादे से ठोकर मारी गई है। – राकेश कुमार सिंह ,पुलिस कप्तान रीवा

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Leave a Comment