Super Specialty Hospital Rewa

Rewa News: रीवा वासियों के लिए खुशखबरी, मरीजों की बन रही यूनिक आईडी, हेल्थ हिस्ट्री रहेगी ऑनलाइन

Super Specialty Hospital Rewa

Rewa News: श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें मरीजों की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है और उनका एक यूनिक आइडी नंबर जारी होगा। यह प्रक्रिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने छह महीने पहले प्रारंभ की थी।

कुछ दिन के बाद साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आई तो काम रोक दिया गया था। प्रबंधन ने भोपाल मुख्यालय को पत्र लिखा था। साफ्टवेयर में खामियों को सुधारने के बाद फिर से यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

यह व्यवस्था हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम(एचएमआइएस) के तहत की जा रही है, जिसमें अस्पताल आने वाले मरीज को हर बार पुरानी रिपोर्ट लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। कई बार अस्पताल आने वाले मरीजों के सामने इसकी बड़ी समस्या होती है कि उनके पास पुराने पर्चे और जांच रिपोर्ट नहीं होती। वह इसे घर पर भूल जाते हैं या गुम जाने से चिकित्सक को उपलब्ध नहीं करा पाते हैं।

Read More: Rewa News: पेयजल सप्लाई बाधित, ठेकेदार ने पाइपलाइन तोड़ी

जिसकी वजह से सरकार ने हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के जरिए मरीजों का डाटा एक जगह संकलित करने की योजना बनाई है। इसका फायदा यह होगा कि कहीं रास्ते में भी दूसरे शहर में मरीज बीमार होगा तो अपनी यूनिक आइडी नंबर के जरिए वह संबंधित चिकित्सक को पूरी जानकारी उपलब्ध करा सकेगा।

रिपोर्ट अपडेट होते ही चिकित्सक तक पहुंचेगी

एचएमआईएस से उपचार व्यवस्था तेज हो जाएगी। अभी जांच के बाद रिपोर्ट संकलित कर मरीज या उसके परिजनों को ही चिकित्सक तक पहुंचाना होता है। अब जांच रिपोर्ट तो मरीज को दी जाएगी, साथ ही मरीज की यूनिक आइडी में लैब से ही जांच रिपोर्ट अपलोड कर दी जाएगी। जिससे चिकित्सक अपने कक्ष या वार्ड में बैठकर ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि जांच में क्या है।

संजय गांधी अस्पताल में होगी व्यवस्था

हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम की शुरुआत अभी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई है। यहां व्यवस्थाएं रूटीन में आने के बाद मेडिकल कॉलेज के संजयगांधी अस्पताल व गांधी मेमोरियल अस्पताल में भी व्यवस्था शुरू होगी। भोपाल, इंदौर में यह पहले ही प्रारंभ हो चुकी है।

Read More: Rewa Airport: भाजपा नेताओं ने प्रशासन के साथ की बैठक, रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास कल

परिचय व बीमारी से जुड़ी जानकारी होगी

यूनिक आइडी में मरीजों का नाम और पूरा पता होने के साथ ही पूर्व में हुई बीमारी जिसकी जानकारी वह हास्पिटल को देगा, वह भी दर्ज रहेगी। एक बार बीमार होने के बाद दोबारा जब लंबे अंतराल के बाद मरीज पहुंचेगा तो चिकित्सक को आइडी के माध्यम से यह जानकारी हासिल हो जाएगी कि संबंधित व्यक्ति कब बीमार हुआ था और क्या दवाएं दी गई थी। इससे उन मरीजों के बारे में जानकारी जुटाने में सहायता मिलेगी जिन्हें कुछ दवाओं के रिएक्शन होते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *