Polytechnic College Rewa

Rewa News: पॉलीटेक्निक कॉलेज में नियमित प्राध्यापकों की कमी, अतिथि विद्वान के भरोसे चल रहा है काम

Polytechnic College Rewa

Rewa News: शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में नियमित प्राध्यापकों की कमी बनी हुई है। स्थिति यह है कि नियमित प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे पॉलीटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) में पढ़ाई का दारोमदार अतिथि विद्वानों के भरोसे है। गौरतलब है कि कॉलेज में वर्तमान समय में इलेक्ट्रानिक एण्ड टेली कम्यूनिकेशन’ और कम्प्यूर हार्डवेयर कोर्स संचालित है।

कहां खाली है कितने पद
बताया गया है कि कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड मेंटेनेंस कोर्स में प्राध्यापकों | के 5 पद स्वीकृत है। जिसमें से इस कोर्स में केवल एक ही नियमित प्राध्यापक अपनी सेवा दे रहे हैं। शेष चार पदों पर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड मेंटेनेंस कोर्स की अपेक्षा इलेक्ट्रानिक्स कोर्स की स्थिति ठीक है। यहां स्वीकृत 5 नियमित पदों में से सभी पद भरे हुए हैं।

Read More: Rewa News: विवि में ठेका प्रथा समाप्त करने व नियमित नियुक्ति की मांग कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

विभागाध्यक्ष की भी कमी
बताया गया है कि प्राध्यापकों के साथ ही इलेक्ट्रनिक्स और कम्प्यूटर | हार्डवेयर और मेंटेनेंस कोर्स में विभागाध्यक्षों की कमी बनी हुई है। दोनो ही | कोर्स में एक-एक विभागाध्यक्ष के पद स्वीकृत हैं। जिसमें से दोनो ही कोर्स में विभागध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की गई है।

पद स्वीकृत लेकिन नहीं खुल पाया कोर्स
शासकीय पॉलीटेक्रिक कॉलेज जहां नियमित प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरे तरफ यहां दो नए ब्रांच खोलने की अनुमति मिली है। जिन दो नए ब्रांच में कोर्स खोलने की अनुमति मिली है उसमें सिविल और मैकेनिकल ब्रांच शामिल है। गौरतलब है कि सिविल और मैकेनिकल ब्रांच के लिए शासन द्वारा 1-1 पद व्याख्याता के स्वीकृत भी कर दिए गए हैं। समस्या यह है कि चालू सत्र में भी उक्त दो कोर्स शुरू नहीं हो पाए। इसका कारण वर्कशॉप की कमी बताई गई है। प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि आगामी सत्र में यहां दो नए कोर्स संचालित होने के साथ ही विद्यार्थियों का इसमें एडमीशन भी प्रारंभ हो जाएगा।

Read More: Rewa News: मध्य प्रदेश की पहली सिक्सलेन टनल हुई तैयार, अगले महीने हो सकता है लोकार्पण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *