
Rewa News: शहर में स्थित Pentium Point Group of Institution द्वारा छात्र-छात्राओं की बौद्धिक और कौशल विकास के लिए प्रबंधन के द्वारा व्यंजन महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय के करहिया परिसर में किया गया। छात्रों ने सिंगिंग तथा फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग लिया।
छात्र-छात्राओं द्वारा कई देशी और विदेशी व्यंजनों के पंडाल लगाए गए। व्यंजन के पंडालों में ढोकला, चाट, दाल बाटी, वेज बिरयानी, चूरमा, छोले भटूरे, राइस प्लेट, गाजर का हलवा, ब्रेड पकौड़ा, गुलाब जामुन, इडली सांभर, मोमोज, चाऊमीन की बहार रही।
Read More: Job: भोपाल मेट्रो के लिए बंपर भर्तियां, अप्रैल से शुरू होगी भर्तियां
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंध संचालक बीएन त्रिपाठी, एनके त्रिपाठी, अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. अर्चना गुप्ता, रिषी त्रिपाठी, एसके त्रिपाठी , डॉ. सीमा शुक्ला, सीएम तिवारी, डॉ. शंकर दयाल दीक्षित, सुरेंद्र पांडेय सहित अध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।