
Rewa: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरू हो र्गईं। बुधवार को कड़ी सुरक्षा की बीच हाईस्कूल का हिंदी का एक्जाम जिले के 97 केंद्रों में हुआ। अधिकारियों का दल सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जिले का भ्रमण कर निगरानी करता रहा।
पहले दिन की परीक्षा से 626 छात्र अनुपस्थित रहे। जिले में 32363 नियमित छात्र पंजीकृत थे। इसमें 31737 ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 2267 दर्ज संख्या में से 2023 ही उपस्थित हुए। इन छात्रों में भी 244 अनुपस्थित रहे। इस तरह से जिले भर में कुल परीक्षा से 870 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। कहीं से भी नकल प्रकरण बनाए जाने की जानकारी सामने नहीं आई है।
Rewa: डीजे की धुन पर नाच रहे थे बाराती, पुलिस ने डीजे को किया जब्त, 10 बजे के बाद शोर पर पाबन्दी
डीइओ गंगा प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में हनुमना, पिपराही क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों में उड़नदस्ता दल पहुंचा, जहां पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थीं। दूसरे दल में आरती सिंह, राजेश मिश्रा सहित अन्य ने रायपुर सोनौरी, चाकघाट क्षेत्र का भ्रमण किया। स्थिति शांतिपूर्ण रही।
शहर के 28 केंद्रों में परीक्षा थी। दोपहर को छात्र एक साथ छुटे तो सड़क पर जाम लग गया। काफी देर तक छात्र व अभिभावकों परेशान होते रहे। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाने में असफल साबित हुई, कई लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है।
रसोई गैस के दाम 8 महीने बाद बढ़े… सिलेंडर 50 रुपए महंगा, आम जनता की जेब पर पड़ेगा जोर का झटका
परीक्षा नहीं दे पाए छात्र
इंदिरा नगर स्थित किरण ज्योति स्कूल के 15 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। बीते कई दिन से यह छात्र प्रवेश पत्र न मिल पाने की शिकायत कर रहे थे। पूर्व पार्षद शशि सिंह परमार के साथ कलेक्टर के पास भी गए। जहां से पता चला है कि स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा फार्म ही नहीं भरवाया था। शशि सिंह ने कहा कि अभिभावकों के साथ संबंधित संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के चलते अभिभावक आक्रोश में हैं।
Best Images Quotes Being really loved by someone gives you courage