
Rewa Airport: चोरहटा हवाई पट्टी में एयरपोर्ट का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एयरपोर्ट शुरू हो जाने से रीवा विकास की नई उड़ान भरेगा। इससे न केवल रीवा, बल्कि पूरे बघेलखंड को नई पहचान मिलेगी। वर्षों पुराना सपना साकर होने जा रहा है। विन्ध्य में सड़कों का जाल पहले से बिछा है, अब हवाई अड्डा और सशक्त बनाएगा।
सीएम चौहान ने बताया कि इन्वेस्टर मीट में इंदौर के बाद सर्वाधिक विन्ध्य के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। यह पूरे विन्ध्य के लिए बड़ी सौगात है। 1.50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्व. माधवराव सिंधिया ने रेलवे का उपहार दिया था। ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। अब उनके बेटे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट का उपहार दिया है। इस दौरान बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
Read More: TV में होगा in built tuner अब Set Top Box की जरूरत नहीं, फ्री में देखे जा सकेंगे 200 चैनल
समारोह में प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, केपी त्रिपाठी, प्रदीप पटेल, श्यामलाल द्विवेदी, पंचूलाल प्रजापित, जिपं अध्यक्ष नीता कोल, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, ननि स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, प्रणव प्रताप सिंह, राजेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अनिल पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।