Rewa Airport: Foundation stone of Rewa airport proposed on February 15, administration in preparation

Rewa Airport: 15 फरवरी को होगा रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आने की संभावना

Rewa Airport: Foundation stone of Rewa airport proposed on February 15, administration in preparation

Rewa Airport: विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा (air service) की शुरुआत होगी। इसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के रूप में विस्तार किया जाएगा और अब तो शिलान्यास तारीख भी तय कर ली गई है।

रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का शिलान्यास 15 फरवरी को तय माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के आने की संभावना है।

Read More: Rewa News: Pentium Point Group of Institution में व्यंजन महोत्सव का आयोजन

हवाई पट्टी (airstrip) के विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है। हवाई पट्टी का एयरपोर्ट (Airport) के रूप में विस्तार हो जाने से विंध्य में पर्यटन व उद्योग के बेहतर अवसर खुलेंगे। अनुमान के मुताबिक अगस्त महीने में रीवा से 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *