Domestic Flight: आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा के किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Rewa Airport: भाजपा नेताओं ने प्रशासन के साथ की बैठक, रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास कल

Domestic Flight: आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा के किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Rewa Airport: शहर के चोरहटा स्थित हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया जाना है। 15 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिलान्यास करेंगे। रीवा हवाई पट्टी में अभी हेलीकाफ्टर व छोटे विमान ही उतर सकते हैं। इसके विस्तार व एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमिपूजन बुधवार दोपहर 12.30 बजे होगा।

सोमवार को हवाई पट्टी में तैयारी बैठक हुई। विधायक राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन ने अधिकारियों संग समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया, वर्तमान में उपलब्ध 65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 27 जनवरी को भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में सौंपी जा चुकी है। जबकि, एयरपोर्ट के लिए जरूरी 258 एकड़ अतिरिक्त जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More: Rewa News: Pentium Point Group of Institution में व्यंजन महोत्सव का आयोजन

इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल व पतेरी की भूमि शामिल हैं। भू-अर्जन की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी। कलेक्टर ने बताया, भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट निर्माण का टेण्डर निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है। निर्माण एजेंसी ने उपलब्ध 64 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 3 स्तरों पर होगा।

महिला सम्मेलन होगा

चोरहटा हवाई पट्टी में कल दोपहर 12 बजे से महिला सम्मेलन भी होना है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज व केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित सम्मेलन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राजमणि पटेल शामिल होंगे। सभी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Read More: Rewa News: कम्प्यूटर ऑपरेटर ने शासन के 14 लाख रुपए अपने खाते में कर लिए ट्रांसफर, केस दर्ज

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

करोड़ों के लोकार्पण-भूमिपूजन, सूची में पुराने कार्य भी

मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सिंधिया एयरपोर्ट के साथ करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसकी सूची में कई ऐसे कार्य भी शामिल हैं। जिनका हाल ही में सांसद-विधायकों ने लोकार्पण कर दिया है। जेएसके एण्ड डीएमएफ मद से 1.03 करोड़ से शासकीय हाई स्कूल समान के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण, पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत 23.83 करोड़ से जल संसाधन विभाग कार्यालय, नवीन विश्राम गृह व लाइब्रेरी का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *