
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-2 और स्केल- 3 के कुल 225 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर लॉगिन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंह्यितम तारीख 6 फरवरी, 2023 है। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट जाएं। होमपेज पर ‘करियर’ टैब पर जाएं – ‘रिक्रूटमेंट प्रोसेस’ – ‘करंट ओपनिंग’ पर क्लिक करें। स्पेशलिस्ट स्केल इन स्केल 2 एवं 3 प्रोजेक्ट 2023-2024 में के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आइबीपीएस पोर्टल पर रजिस्टर करें। पोस्ट का चयन कर आवेदन पत्र भरें। डाक्युमेंट्स भी अपलोड करें। आवेदन शुल्क भर कर सबमिट करें।
Read More: एंड्रॉयड से कितना अलग स्वदेशी BharOS, जानिए कब होगा लॉन्च
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी भरना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए जमा कराने होंगे। जीएसटी अलग लगेगा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपए और जीसीटी देना होगा। शुल्क का भुगतान आवेदन के समय होगा।
चयन प्रक्रिया
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा आईबीपीएस की ओर से आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू का अनुपात 4:1 के रूप में रखा गया है।
Read More: APJ Abdul Kalam Quotes