रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 205.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई

Mp Weather Update: Madhya Pradesh में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में हो सकती जोरदार बारिश

नई दिल्ली : राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसतन 205.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. 344.0 मिमी, जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि बलरामपुर जिले में सबसे कम 108.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह 01 जून से 06 जुलाई तक जिलेवार वर्षा के आंकड़ों के अनुसार है।

बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 1 जून से अब तक 117.4 मिमी बारिश हुई है. इसी तरह सूरजपुर में 170.9 मिमी, जशपुर में 117.8 मिमी, कोरिया में 191.1 मिमी, रायपुर में 118.5 मिमी, बलौदाबाजार में 201.2 मिमी बारिश हुई है. गरियाबंद 238.4 मिमी, महासमुंद 205.3 मिमी, धमतरी 177.3 मिमी, बिलासपुर 261.3 मिमी, मुंगेली 282.6 मिमी, रायगढ़ 226.3 मिमी, कोरबा 199.0 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 326.5 मिमी, दुर्ग 172.8 मिमी, कबीरधाम 205.5 मिमी, राजनांदगांव 229.6 मिमी, बालोद 264.9 मिमी, बेमेतरा 167.3 मिमी, बस्तर 212.5 मिमी, कोंडागांव 183.8 मिमी, कांकेर 170.3 मिमी, नारायणपुर 195.9 मिमी, दंतेवाड़ा 177.3 मिमी, सुकमा 174.4 मिमी और बीजापुर में औसत 321.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें :-

Follow 👇

Follow our social media for live updates:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *