train-mp news now

Jabalpur मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर अब 20 रुपये में मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट

train mp news now

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये होने से बवाल मच गया था. इसके बाद अब टिकट की दर को घटा दिया गया है. जबलपुर डीआरएम (Jabalpur DRM) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जबलपुर मंडल के तहत आने वाले स्टेशन जबलपुर (Jabalpur), मदन महल (Madan Mahal), कटनी (Katni), कटनी मुड़वारा (Katni Mudwara), मैहर (Maihar), सतना (Satna), रीवा (Rewa), सागर (Sagar), दमोह (Damoh), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पिपरिया (Pipariya) स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर अब 20 रुपये होगी.

इसे भी पढ़ें :- शिवराज सरकार ने जलप्रदाय योजनाओं की जल जीवन मिशन में मंजूरी दी, 2521 करोड़ की योजना

बता दें, पहले जबलपुर (Jabalpur) और मदन महल में प्लेटफॉर्म टिकट की दर 50 रुपये रखी गई थी, जबकि दूसरे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 30 रुपये थी. प्लेटफार्म टिकट की दर की वृद्धि को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए थे. दिग्विजय सिंह ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट को 50 रुपये करने वाले एक ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा था- # अच्छे दिन. प्लेटफॉर्म टिकट के वायरल होने के बाद खासा बवाल मचा और 11 सितंबर को जबलपुर रेलवे मंडल ने सभी प्लेटफॉर्म के टिकट 50 से घटाकर 20 रुपये करने का फैसला किया.

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *