Rewa News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में 10 घंटे ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान

Super Specialty Hospital Rewa

Rewa News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा के न्यूरोसर्जरी विभाग ने अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित करते हुए एक 21 वर्षीय महिला की जान 10 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद बचा ली है। महिला दस वर्ष से सीधे हाथ तरफ के शरीर से लकवाग्रस्त थी एवं उसे मिर्गी की शिकायत भी थी। न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत झा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने माइको सर्जरी को 10 घंटे में पूरा किया। अब मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य है।

Read more: Satna News: पशुओं को आवारा छोड़ा तो लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

विभागाध्यक्ष झा ने बताया, ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस प्रकार के नवीन प्रयोगों से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के मौके उत्पन्न होंगे। सफल ऑपरेशन में न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. पंकज सिंह चौहान, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला, डॉ. ऋषि गर्ग के साथ सहायक चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टॉफ का सहयोग रहा।

अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने इसके लिए न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज न केवल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विंध्य, बल्कि अन्यत्र जिलों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *