Chhattisgarh News Live: दिल्ली में ली पार्टी की सदस्यता, पहले कांग्रेस फिर BJP, अब आम आदमी पार्टी में आए शिवनारायण

Chhattisgarh News Live: दिल्ली में ली पार्टी की सदस्यता, पहले कांग्रेस फिर BJP, अब आम आदमी पार्टी में आए शिवनारायण

Chhattisgarh News Live: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ भाजपा के किले में सेंध लगा दिया है। भाजपा नेता डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने शनिवार को आप की सदस्यता ले ली। दिल्ली में छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान डॉ. द्विवेदी ने कहा, वे अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन-मन-धन से काम करेंगे।

बताया जा रहा है, डॉ. शिवनारायण द्विवेदी लंबे समय से आप नेताओं के संपर्क में थे। उनके साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी थी। शनिवार को उन्होंने दिल्ली जाकर आप की औपचारिक सदस्यता ले ली।

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने कहा, छत्तीसगढ़ में आप को डॉ. द्विवेदी के राजनीतिक अनुभव का भरपूर लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में आप संभावनाएं और मजबूत हुई हैं।

छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे डॉ. द्विवेदी भाजपा से पहले कांग्रेस में भी कई पदों पर काम कर चुके हैं। कांग्रेस छोड़ने से पहले वे प्रदेश सचिव थे। वे कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में भी रहे। मई 2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले के दौरान डॉ. द्विवेदी भी कांग्रेस के काफिले में शामिल थे। उनको भी गोली लगी थी।

Follow 👇

Follow our social media for live updates:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *