के साथमिलकर डकार गया था 86 हजार रुपये mpnewsnow.com

किसानों के बिजली बिल में डाका डालने वाला आपरेटर गिरफ्तार, 86 हजार रुपये का गबन

के साथमिलकर डकार गया था 86 हजार रुपये mpnewsnow.com

किसानों के बिजली बिल में डाका डालने वाले आरोपी ऑपरेटर को नईगढ़ी पुलिस ने धर लिया है। आरोपी अपने अधिकारियों के साथ मिलकर 86 हजार रुपये का गबन किया था। नईगढ़ी थाना में उसके खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज था।

बताया गया है कि नईगढ़ी बिजली कार्यालय में पदस्थ ऑपरेटर संजय पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी बरोहा किसानों से बिजली बिल लेकर कंपनी के खाते में जमा नहीं करता था। इतना ही नहीं किसानों को गुमराह करने के लिए फर्जी रसीद भी देता था। उसके इस कार्य में कुछ अधिकारी भी शामिल थे। किसानों की शिकायत पर मामला उजागर हुआ था। लिहाजा बिजली बिभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कराई थी।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमें करीब 86 हजार रुपये का गबन पाया गया था। इसके बाद नईगढ़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायव के आधार पर पुलिस ने ऑपरेटर समेत जेई व एक लाइन मैन के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद से ही आरोपी ऑपरेटर फरार चल रहा था। पुलिस ने बुधवार को उसे मुखजिर की सूचना पर गिरफ्तजार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। ऑपरेटर के पाससे कुछ कैश भी बरामद किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *