
भोपाल. कोरोनाकाल में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे, लेकिन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। इसके एक सप्ताह बाद फिर नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद शनिवार को गृह विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है।
एसीएस राजेश राजौरा ने बताया कि 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी स्कूल में उपलब्ध स्थान के आधार पर हफ्ते में दो दिन आएंगे। हालांकि विद्यार्थियों को कितने दिन बुलाना है, यह निर्णय स्कूल को ही लेना है। गाइड लाइन में ये भी स्पष्ट है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
होगा कोरोना टेस्ट
कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाएंगे।