काफी सस्‍ता हुआ Gold जल्‍दी करें न‍िवेश

15

नई द‍िल्‍ली: बहुतों का मानना है कि साल 2020 खराब रहा है। लेकिन वहीं कुछ के ल‍िए ये साल काफी शानदार रहा। जहां तक पैसों कि बात है तो ये बात ब‍िलकुल सच है कि आर्थिक रुप से ये साल घातक साब‍ित हुआ है। इसकी एकलौती वजह वैश्विक महामारी रही है। इस महामारी के कारण बहुत सी कंपनियों के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। लोगों की नौकरियों से भी हाथ थोना पड़ा है। कई सेक्टर्स पूरी तरह डूब गए। दुनिया में आर्थिक संकट की स्थिति बन गई। भारत भी तकनीकी तौर पर मंदी में आ चुका है। जानकारों के मुताबिक इस महामारी की वजह से सबसे बड़ी मंदी आ सकती है। लेकिन इसके बाद भी परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्‍योंकि अभी आपके पास न‍िवेश के जरि‍ए मुनाफा कमाने का मौका है। जी हां फ‍िलहाल सोना में न‍िवेश करना एक बेहतर व‍िकल्‍प हो सकता है। सोना काफी सस्‍ता होगा है।

Read More : MDH Owner महाशय धर्मपाल का 98 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोना 7425 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो चुका है
महामारी के दौराना सोना अपने सर्वोच्च शिखर पर जा पहुंचा था, लेक‍िन मौजूदा हालात में कीमतों में भारी गिरावट आई है। तो अगर आप चाहें तो 2020 को अच्‍छे अवसर में बदल सकते है। और सस्‍ता सोना में न‍िवेश कर के भारी मुनाफा कमा सकते है। महामारी में तेजी का नया रिकॉर्ड बनाने वाले सोने की चमक नवंबर तक आते-आते फीकी पड़ गई। वहीं कोविड-19 के टीके की पॉजिटिव खबरों से चांदी की रंगत भी उड़ गई है। अगस्त में अपने सर्वोच्च शिखर से सोना 7425 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 48829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सात अगस्त की सुबह सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। यह ऑल टाइम हाई रेट है। वहीं चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी और 27 नवंबर तक आते-आते यह 60069 रुपये प्रति किलो रह गई है। इस दौरान चांदी 15939 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

2000 रु से ज्‍यादा लुढ़का सोना नवंबर में
इसके साथ ही बीते महीने नवंबर की सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है। इन कारोबारी दिनों में सोना-चांदी में फेरबदल देखने को म‍िली है। हम अपने इस खबर में 2 नवंबर ज‍िस द‍िन सोना 51037 रु पर बंद हुआ और चांदी 61867 रु पर बंद हुआ से 27 नवंबर के दिन 48829 रु सोना बंद हुआ और चांदी 60069 रु तक के बाजार बंद भाव का आकलन करते हैं, तो इस महीने सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मि‍ली है। सोने का हाजिर भाव जहां 2208 रु लुढ़का वहीं चांदी भी जबरदस्‍त ग‍िरावट के साथ 1798 रुपए लुढ़का है।

Read More : अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन बोले कि अभी नहीं करेंगे चीन को लेकर अमेरिका की नीति में बदलाव

इस वजह से गिरे सोने-चांदी के दाम
महामारी वैक्सीन को लेकर आई खबरों के कारण सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। महामारी वैक्सीन के कारण शेयर बाजार में रौनक बढ़ी है। निवेशक सोने से पैसा निकालकर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। वहीं डॉलर के कमजोर होने से महामारी वैक्सी आने और इकोनॉमी में रिकवरी की आशा से इक्विटी की तरफ ध्यान जाने लगा। इन कारणों से सोने की कीमत में गिरावट आ रही है। इसके साथ-साथ अमेरिकी में बाइडेन के सस्ता संभलाने से व्यापार युद्ध थमने की उम्मीद की जा रही है। जिसके बाद व्यापार में तेजी आएगी।

45000 रुपये तक लुढ़क सकता सोना
वहीं निवेश के लिए जोखिम के दौर में सोने को अच्छा विकल्प माना जाता है। ऐसे में निवेशकों ने जमकर सोने में पैसा लगाया, लेकिन अब कीमतों में गिरावट आ रही है। हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नए साल तक वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो सोना की कीमतें 45000 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। मजबूत होते अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 वैक्सीन की खबरों के बीच सोना-चांदी सस्ता हुआ है। वहीं गोल्ड ईटीएफ में भी अब निवेशक कुछ खास रुचि नहीं ले रहे हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोना खरीदने वक्‍त इस वेबसाइट पर चेक करें दाम
बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। इसलिए सोना और चांदी की खरीददारी करने जो से पहले (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) की वेबसाइडट पर जाकर सही मूल्‍य अवश्‍य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Instagram, Google News

Leave a Comment