MP NEWS: भोपाल और हबीबगंज स्टेशन में भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए किया

MP NEWS NOW

भोपाल। आज से भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Bhopal and Habibganj railway stations) पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए कर कर दिया गया है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टिकट‌ बढ़ाने का एलान करते हुए भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50‌ रुपए प्रति व्यक्ति, वहीं मंडल के अन्य स्टेशनों हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar), विदिशा (Vidisha), गंजबासौदा (Ganjbasauda), बीना (Bina), अशोकनगर (Ashoknagar), गुना (Guna) एवं शिवपुरी (Shivpuri) स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 20 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें – UP: ताजमहल में बम मिलने सूचना, टूरिस्ट को निकाला बाहर


इसके अतिरिक्त मण्डल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 10 प्रति व्यक्ति रहेगी।

प्लेटफॉर्म टिकट की‌ दर बढ़ाने के पीछे रेल मंडल ने कारण बताते हुए कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की संख्या एक दम न बढ़ जाये इसलिए टिकट की दरें बढ़ाई गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च 2020 को ही रेल मंडल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रु से बढ़ाकर 50 रु कर दिया था लेकिन 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद होने के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी बिकना बंद हो गए थे। भोपाल और हबीबगंज सहित रेल मंडल में 90 स्टेशन आते हैं सभी स्टेशनों पर एक साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री आज से शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – MP NEWS: 4 Private Hospital में कोविड-19 वैक्सीन की सुविधा प्रारंभ

Leave a Comment