MP NEWS

MP NEWS: इंदौर के भूमाफिया पर की कार्रवाई, मुक्त कराई गई 3250 करोड़ की जमीन

MP NEWS

इंदौर। भूमाफिया के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर (Indore) में बुधवार देर रात हुई। कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने भूमाफिया पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इस सबसे बड़ी कार्रवाई में 3,250 करोड़ की जमीन मुक्त करवाई गई है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया दो दशक से भी ज्यादा समय से इन जमीनों पर कब्जा जमाए हुए थे। इस कार्रवाई के जरिए करीब 1500 हितग्राहियों को न्याय मिलेगा। पुष्पविहार में 1150 और आयोध्यापुरी में करीब 350 लोगों को अपनी जमीन वापस मिल सकेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान माफिया पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं, इसी के बाद एक्शन लिया गया।

यह भी पढ़ें – MP NEWS: CM शिवराज पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे, मरने वालों की संख्या पहुंची 52

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दर्ज हुआ केस

दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन, दिपेश वोरा, कमलेश जैन, नसीम हैदर पर पुष्प विहार मामले में केस दर्ज किया गया है। सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी सहित विमाल लोहाड़‍िया पुष्पेंद्र नेमा पर अयोध्यापुरी मामले में एफआइआर दर्ज की गई है। केशव नचानी, ओमप्रकाश धनवानी, रणवीर सूदन, दिलीप जैन, मुकेश खत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पिछले चार दिनों में प्रशासन और पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *